आजमगढ़ : आत्मनिर्भर उ0प्र0 रोजगार अभियान का पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिमोट द्वारा किया गया शुभारम्भ

आजमगढ़ 26 जून– कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण लाकडाउन में उ0प्र0 मंे लौटे प्रवासी कामगार व श्रमिकों को रोजगार देने के लिए केन्द्र सरकार के गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तर्ज पर आत्मनिर्भर उ0प्र0 रोजगार अभियान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से रिमोट दबाकर शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा बहराइच, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, जालौन, संतकबीर नगर व गोरखपुर के लाभार्थियों से टेली वार्ता की गयी, जिसमें जालौन के कामगार जीतू, सिद्धार्थनगर के कोडरा गाॅव के कुरबान अली से संवाद किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आलोक कुमार रानी की सराय को 10 लाख तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत मु0 हलीम अंजान शहीद को 25 लाख के ऋण का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही 09 प्रवासी मजदूरों को गीता इण्डस्ट्रीज में रोजगार दिया गया। ओडीओपी के अन्तर्गत राममिलन प्रजापति अम्बारी तथा श्यामलाल प्रजापति अम्बारी फूलपुर को प्रतिकात्मक रूप से टूलकीट प्रदान किया गया।इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी ने अपने व्यक्तिगत जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, हमारे सामाजिक जीवन में भी गाॅव में, शहर में अलग-अलग तरह की कठिनाईयाॅ आती ही रहती हैं।पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से आप लोग बचें, इसकी अभी तक न कोई दवा बनी है और नही इसका कोई टीका आया है। इसकी एक दवाई है, दो गज की दूरी, मॅुह ढ़कना, फेस कवर या गमछे का इस्तेमाल करना। जब तक कोरोना का टीका नही बनता तब तक हम इसी दवा से इसे रोक पायेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्याग रंजन चतुर्वेदी, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामंत, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चैधरी, औद्योगिक सहकारी समिति सचिव अनुराग रूंघटा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश कुमार तथा उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य उपस्थित रहे।