TV20 NEWS || AZAMGHARH ,थाना-मुबारकपुरः- दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।
01. थाना-मुबारकपुरः- दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।
घटना का संक्षिप्त विवरण/गिरफ्तारी का विवरणः-
वादिनी सीमा यादव पत्नि रामप्रताप यादव केन्द्र व्यवस्थापक सुभागी इ0का0दरियाबाद पिचरी आजमगढ़ स्थाई पता ग्राम असोना थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि अभ्यर्थी जिसकी परीक्षा कमरा नं0 07 मे थी जानबूझ कर अपने स्थान पर अपने सकल से मिलते हुए एक लडके को फर्जी रूप से भेजकर अपनी सीट पर बैठाकर पहचान छिपाते हुए परीक्षा दिलवा रहा था। चेकिंग के दौरान कक्ष निरीक्षक सतीश यादव द्वारा लडके को संदिग्ध परिस्थिति में परीक्षा देते हुए पाया गया है। जिसका यह कृत्य धोखाधड़ी साजिस एवं परीक्षा अधिनियम का दण्डनीय अपराध होना पाया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 97/2025 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधीनियम बनाम 02 नफर बाल अपचारी के विरुद्ध पंजीकृत किया किया गया। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव मय हमराह द्वारा एक बाल अपचारी को अचलापार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ से समय करीब 12.45 बजे पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है।
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 97/2024 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधीनियम थाना मुबारकपुर आजमगढ