TV20 NEWS || AZAMGHARH ,पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में क्राइम मीटिंग कर, अपराध की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश

दिनांक 07.03.2025 की रात्रि को आगामी होली/रमजान त्यौहार के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।
➡ चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
➡ चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
➡ गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे।
➡ दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाये ।
➡ थाना परिसर में खडे वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराया जाय ।
➡ थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाये ।
➡ माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराया जाये ।
➡ IGRS के प्रार्थना पत्रो का समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ।
➡ थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराये जाये ।
➡ स्थान व समय बदल- बदल कर वाहन चेकिंग करायी जाये तथा नियम विरूद्ध पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जाये ।
➡ महिलाओं की समस्याओ को शीर्ष प्रथामिकता प्रदान करते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये ।
➡ भ्रष्टाचार की जीरो टार्लेंस नीति का पालन कराया जाये । अधिक संख्या में लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये ।
➡ माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तिकरण की कार्यवाही की जाये ।
➡ टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
➡ नये कानूनों के प्रावधानों को लागू किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
➡ आगामी त्योहार पर कोई भी नई परम्परा की शुरुवात नहीं की जाये।
➡ वर्तमान में आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत बजने वाले लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनियों को मानक के अनुरूपकरायाजाये।
➡ त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाये।
➡त्योहारों के आयोजन में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
➡उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot