*TV20 NEWS || AZAMGHARH : अटेवा वृक्ष अभियान में पुरानी पेंशन की मांग को बुलंद किया गया*

‘अटेवा वृक्ष’ पुरानी पेंशन की मांग को करेगा बुलंद।
बचेगा पर्यावरण मिलेगी पुरानी पेंशन, इस नारे को बुलंद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की एकमात्र मांग की लड़ाई लड़ रहे संगठन अटेवा के पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ अभियान के प्रभारी गुलाब चौरसिया द्वारा प्रत्येक रविवार को आजमगढ़ जनपद के किसी न किसी प्रतिष्ठित स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली के नाम एक पेड़ लगाया जाता है।इसी अभियान के तहत आज कोलघाट स्थित सम्मो माता के स्थान पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव के नेतृत्व में पेड़ लगाकर माननीय प्रधानमंत्री जी से तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सफाई कर्मचारी सुनील सिंह ने बताया कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत अभियान चला रहा है इसके प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में पूरे देश के सांसदों को ज्ञापन देकर उनसे माननीय प्रधानमंत्री महोदय को पुरानी पेंशन के लिए पत्र लिखने तथा इस मुद्दे को संसद में उठाने के लिए निवेदन किया जा रहा है।
जहानागंज ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 को पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन योजना एनपीएस लाई गई थी,इस कारण अटेवा के आह्वान पर 1 अप्रैल को जिले भर के शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी एनपीएस तथा यूपीएस के विरोध में अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे तथा जिला मुख्यालय पर अटेवा आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव के नेतृत्व में अटेवा तथा समर्थित संगठनों के जिला पदाधिकारियों के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा।
अटेवा आजमगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि इसके बाद भी अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो आगामी एक मई मजदूर दिवस के दिन पूरे देश के शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी अपनी मांग को बुलंद करने के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर धरना देंगे। आज दिनाक 9 मार्च 2025
आज के इस कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया अटेवा सोशल मीडिया प्रभारी नवल किशोर शिक्षक जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रताप यादव कार्यालय सचिव सुनील सिंह समाजसेवी सुनील राय सेवानिवृत्ति लालजी राय सहायक विकास अधिकारी अटेवा के बद्री प्रसाद गुप्ता मनोज कुमार मौर्य दिनेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे कोल पांडे सम्मो माता के स्थान विकासखंड पल्हनी
जनपद आजमगढ़