थाना अतरौलियाः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
अवगत कराना है कि आज दिनांक 09.03.2025 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रूदल निषाद पुत्र स्व0 बासदेव नि0 ग्राम डोमनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ उम्र 41 वर्ष को एक देशी तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ ग्राम डोमनपुर भुलईनगर के साथ समय करीब 12.44 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 79/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-रूदल निषाद पुत्र स्व0 बासदेव नि0 ग्राम डोमनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ
बरामदगी –
1-एक तंमचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार 2. का0 महेश सरोज थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़