*TV20 NEWS || AZAMGHARH : निजामाबाद में नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत बैठकें आयोजित

निजामाबाद तहसील क्षेत्र में नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत आज रविवार को सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक बेगपुर खालसा, पाइंदापुर और जमालपुर क़ाज़ी में बैठक आयोजित की गई। गौरतलब है कि नमस्ते निजामाबाद अभियान के अंतर्गत कांग्रेस नेता अनिल यादव निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 600 बैठकें करेंगे।

आगामी सप्ताह में खपड़ा गाँव, वजीरमलपुर, पाइंदापुर, रेसिंगपुर, पूरबपट्टी, बेलवा, जमीनबारी, बारीखास, चकबारी, कोलपुर, दमदियावना, गंधुवाई, विठ्ठलपुर, अंधौरी, खादा आदि गाँवों में बैठक आयोजित की जाएगी।

जारी प्रेस नोट में कांग्रेस संगठन महासचिव अनिल यादव ने कहा कि पूरे निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ग़रीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। खासतौर पर बिजली के बढ़े हुए बिलों से आम लोग बेहद परेशान हैं।

अनिल यादव ने बताया कि बेगपुर में लोगों के बिजली के बिल अनावश्यक रूप से बढ़ाकर भेजे जा रहे हैं। बच्चों के स्कूल जाने के लिए उचित रास्ता तक नहीं है। बारिश के मौसम में पानी निकासी की समस्या गंभीर हो जाती है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से केदार मौर्या, प्राण प्रताप, रोशन कुमार, अनिल मौर्या, गजाधर मौर्या, अमरजीत यादव,नदीम खान,रामदयाल विश्वकर्मा, कोमल गौड़, रामविजय, विकास यादव, अतुल, अंगद, अरविंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।