*TV20 NEWS || AZAMGHARH :थाना-कोतवालीः-चोरी करने वाले 02 अभियुक्त चोरी के सामान मोटरसाईकिल का 03 अदद एल्मुनियम की रिंग व 04 अदद साकर के साथ गिरफ्तार

वादी अरूण सिंह पुत्र श्यामनारायण सिंह नि0 हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी के पिता की दुकान सिंह ट्रेडर्स है । जिसमे स्क्रैप का सामान का व्यापार होता है । दिनांक 18/02/2025 को रात्रि लगभग 10.00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति वादी पिता की दुकान मे चोरी करने के लिए घुस आये तथा प्रार्थी ने जब विरोध किया तो वो लोग प्रार्थी को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी ने देखा कुछ गाडी का साकर 50 एल्मुनियम के पार्टस तथा ट्रक की रिम गायब है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 95/25 धारा 305,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
आज दिनांक उ0नि0 अतीक अहमद मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. अनिल चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी ग्राम बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 33 वर्ष 2. चन्दन चौहान S/Oमुन्नु चौहान ग्राम बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 29 वर्ष को जय बजरंग बली धर्मकाटा के पास खण्डहर के पास गेहूँ के खेत से समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मोटरसाईकिल का 03 अदद एल्मुनियम की रिंग व 04 अदद साकर बरामद किया गया। अन्य अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्त का विवरणः-
1. अनिल चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी ग्राम बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 33 वर्ष
2. चन्दन चौहान पुत्र मुन्नु चौहान ग्राम बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 29 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
01. चोरी का मोटरसाईकिल का 03 अदद एल्मुनियम की रिंग
02. 04 अदद साकर बरामद ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनाक 16.02.25 को रात्रि में मैं और चंदन चौहान पुत्र मन्नू चौहान ग्राम बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ दोनों लोग मिलकर हाफिजपुर अरुण सिंह के कबाड़ की दुकान से मोटरसाइकिल का चार साकर और तीन रिंग चुराए थे चुरा कर गेहूं की खेत में बेचने के लिए छुपा दिए थे जब कोई खरीदने वाला नहीं मिला तो आज हम लोग उसे अपने घर लेकर जाने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। दिनांक 18 .2.25 को रात में मैं और दिनेश चौहान पुत्र नन्दा चौहान ग्राम हाफिजपुर थाना कोतवाली व चंदन चौहान पुत्र मुन्नू चौहान भी अरुण सिंह के कबाड़ की दुकान में चोरी करने के लिए गए थे । दुकान मालिक के जाग जाने पर चंदन चौहान पुत्र मुन्नू चौहान वहा से भाग गया था हम लोग कुछ सामान चुरा नहीं पाए थे मुझे और दिनेश चौहान को दुकान के मालिक ने पकड़ लिया था। इस प्रकार बार बार अपने गलती की माफी मांगते हुए अपना बयान अपने वकील के माध्यम से माननीय न्यायालय में देना बता रहा है।
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 95/25 धारा 305,352,351(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ , बाद बरामदगी धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
आपराधिक इतिहासः-
अनिल चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी ग्राम बलरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 33 वर्ष
1. 0568/2024 धारा बीएनएस 303(2), 317(2) थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।