आजमगढ़ 12 मार्च– जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि शासनादेश में प्रदत्त व्यवस्था के क्रम में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जनसमस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु “सम्पूर्ण समाधान दिवस” आयोजित करने के निर्देश निर्गत हैं। उक्त शासनादेश के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन यदि सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उक्त तिथि का सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा। माह मार्च, 2025 के तृतीय शनिवार, दिनांक 15 मार्च 2025 को “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन तहसीलों में किया जाना प्रस्तावित है। परन्तु दिनांक 15 मार्च 2025 को होली का स्थानीय अवकाश घोषित है। इस अवकाश के उपरान्त अग्रिम कार्य दिवस दिनांक 17 मार्च 2025 को है।
उपर्युक्त निर्देश के अनुपालन में जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस माह-मार्च, 2025 के तृतीय शनिवार दिनांक 15 मार्च 2025 के स्थान पर सोमवार दिनांक 17 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा।