आजमगढ़ 17 मार्च– अध्यक्ष, नीलामी एवं क्रय समिति, अपर जनपद न्यायाधीश न्यायालय सं0 03, श्री जैनेन्द्र कुमार पान्डेय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद न्यायालय, आजमगढ़ की भूमि पर स्थित दुकानों चाय-मीठा, नारियल पानी, फोटो स्टेट, पान, सैलून, ठेला, कम्प्यूटर एवं साइकिल स्टैण्ड आदि की नीलामी माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा गठित नीलामी समिति की उपस्थिति एवं निर्देशन में दिनांक को 06 मार्च 2025 को अपराह्न 01.30 बजे जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के नवीन परिसर में स्थित 10 कक्षीय न्यायालय भवन के हाल आफ जस्टिस में समिति के सभी सदस्य की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया। कुल 40 दुकानों में से 18 दुकानें नीलाम हो चुकी है। शेष बची 22 दुकानों की नीलामी दिनांक 18 मार्च 2025 अपराह्न 01.30 बजे जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के नवीन परिसर में स्थित 10 कक्षीय न्यायालय भवन के हाल आफ जस्टिस में समिति के सभी सदस्य की उपस्थिति में सम्पन्न किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायालय आजमगढ़ की बेबसाइट http://azamgarh.dcourts.gov.in पर देखा जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि, समय व स्थान पर नीलामी में भाग लेने हेतु उपस्थित हो।