TV 20 NEWS ||AZAMGARH: आजमगढ़: लाठी-डंडो से पीट कर भतीजे की हत्या…बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद!

अहरौला थाना क्षेत्र के भोगइचा गांव में रविवार की शाम बंटवारे के विवाद में चाचा ने लाठी डंडा से पीट कर भतीजा की हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अहरौला थाना क्षेत्र के भोगईचा गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील पांडेय का उसके पड़ोसी से बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की शाम दोनो पक्ष में विवाद हो गया। चाचा रामशकल उर्फ करिया, रामदरस, राजाराम, रवि, रामशकल ने हमला कर दिया। लाठी डंडा से चोट लगने से सुनील घायल हो गया। उसे लेकर लोग सीएचसी पर पहुंचे, डॉक्टर ने रेफर कर दिया, अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। पत्नी अंजली देवी की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot