आजमगढ़ : वार्षिक विवरण वित्तीय वर्ष 2019-20 के ई-फाइलिंग के लिए खोला गया आरएनआई पोर्टल

वार्षिक विवरण वित्तीय वर्ष 2019-20 के ई-फाइलिंग के लिए खोला गया आरएनआई पोर्टल
31 अगस्त 2020 तक वार्षिक विवरण दाखिल कर सकते हैं पब्लिसर

आजमगढ़ 27 जुलाई– आरएनआई (रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स फाॅर इण्डिया) के माध्यम से http://rniefiling.gov.in/. पोर्टल पर पब्लिसर्स द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक विवरण दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है।
आरएनआई कार्यालय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक मीडिया इकाई है, जो प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स एक्ट (पीआरबी अधिनियम) के तहत गठित है।
पीआरबी अधिनियम 1867 की धारा 19-डी के तहत प्रेस रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करने के लिए प्रत्येक समाचार पत्र के प्रत्येक प्रकाशक का कर्तव्य है कि वे अपने संबंधित प्रकाशनों के लिए वार्षिक विवरण दाखिल करें। जो प्रकाशक वार्षिक विवरण दाखिल नही करता है तो यह माना जायेगा कि पीआरबी एक्ट 1867 की धारा 19-डी का उल्लंघन किया गया है।
यदि वार्षिक विरण दाखिल करने में कोई समस्या आ रही है तो प्रकाशक अपने वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक विवरणों के संबंध में अपने प्रश्नों को ईमेल (annualstatement.rni@gmail.com) कर सकते हैं। आरएनआई की वेबसाइट (http://rni.nic.in/) पर वार्षिक विवरण दाखिल करने के निर्देश उपलब्ध हैं।