|| दिल्ली, संवाददाता, संजय प्रजापति||
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर कॉंग्रेस यूपी के पूर्व महासचिव सरदार सरबजीत सिंह मक्कड़ सहित कई कॉंग्रेस के कद्दावर नेताओं को पार्टी जॉइन कराई और बताया कि पार्टी हर गॉंव में ऑक्सीमीटर पहुचायेगी जिसकी शुरुआत प्रेसवार्ता में आये सभी पत्रकारों को ऑक्ससीमीटर देकर की गई साथ ही उत्तर प्रदेश में आये दिन हो रहे क्राइम, कोरोना, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा ।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश का पालन करते हुए यूपी के हर गॉंव,शहर में कार्यकर्ता ऑक्सीमीटर पहुंचाएंगे और कोरोना मरीजों की हर संभव मदद करेंगे । सभी विधानसभा और जिला कार्यालयों पर ऑक्सीमीटर उपलब्ध रहेगी । उन्होंने कहा पार्टी ने कुछ दिन कोरोना मरीजों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए गए थे उन नम्बरों पर मिली जानकारी से प्रदेश में कोरोना मरीजों की हालत बहुत खराब है । हेल्पलाइन नम्बर से गाजीपुर में मिली जानकारी के बारे में बताते हुए कहा कि गाजीपुर में 42 कोरोना के मरीज अस्पताल से गायब है, परिवार के लोग परेशान है उन्हें उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है ।प्रदेश में प्रतिदिन 3700 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे है ये संख्या तब है जब प्रदेश में टेस्टिंग बहुत कम हो रही है, उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिदिन दो लाख लोगों की टेस्टिंग कराए और प्रत्येक जिले में टेस्टिंग लैब शुरू करे । उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर ये वक्त आरोप प्रत्यारोप का नहीं है । कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश की जनता भयभीत है और मुख्यमंत्री योगी ज्वालामुखी के पहाड़ पर शांति से बैठकर विस्फोट होने का इंतजार न करें । योगी सरकार दिल्ली में अपने एक्सपर्ट भेजकर केजरीवाल मॉडल का अध्ययन कराएं और उसे यूपी में लागू करे जिससे यूपी में कोरोना संक्रमण कम हो सके ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कैप्टन सरबजीत सिंह मक्कड़ सहित कई कांग्रेस नेता आप में शामिल
सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कैप्टन सरबजीत सिंह मक्कड़ सहित कई कांग्रेस नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, उनके साथ जेएनयू से शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई उनके साथ सरदार जसपाल सिंह, सरदार मनजीत सिंह, सरदार मनजीत सिंह, योगेश वर्मा, विजय, सरदार रघुवीर, शकील खान अतुल तिवारी,दीपक पांडेय, लोकेंद्र प्रजापति, रामू दीक्षित सहित कई कोंग्रेस के नेताओं ने आप पार्टी में शामिल हुए । संजय सिंह ने सभी नेताओं के पार्टी जॉइन करने पर स्वागत किया । उन्होंने बताया कि कैप्टन सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए जिम्मेदारी निभाई है उनके आने से संगठन मजबूत होगा ।
मुख्यमंत्री योगी ने यूपी को बना दिया फिरौती प्रदेश – संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश को फिरौती प्रदेश बना दिया है । हत्या, लूट, बलात्कार, अपरहण आम बात हो गई है । यूपी में पुलिस, पत्रकार,महिलाएं, व्यापारी, नौजवान, आम आदमी कोई सुरक्षित नहीं है । गुंडों, अपराधियों से बहिन बेटियों की इज्जत बचाने पर परिजनों की हत्या हो रही है । पुलिस अपरहण करने वालों को फिरौती दिला रही है । कुछ दिन पहले 10 पुलिस वालों की हत्या, गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी, कानपुर में संजीत यादव, गोंडा में बीड़ी व्यापारी के बच्चे का अपरहण, बाल संरक्षण गृह में हो रहे घिनौने अपराध योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था की चीख चीख कर बयान कर रही हैं ।
उन्होंने कहा कि न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार के नारे पर यूपी में योगी सरकार आई थीं लेकिन इसके विपतीत जाकर योगी सरकार ने गुंडाराज और भ्रष्टाचार का बड़े पैमाने पर इजाफा किया है । काबिल और ईमानदार अफसरों को साइड लाइन कर दिया जा रहा है । योगी सरकार में नेता, अपराधी और पुलिस का गठजोड़ हो चुका है जिस कारण उत्तर प्रदेश आज अपराध प्रदेश बन चुका है ।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बसपा बनी भाजपा की बी टीम
संजय सिंह ने कहा कि आज जो कुछ भी राजस्थान में घटित हो रहा है उससे देश शर्मसार हो रहा है ऐसे वक्त में जब सीमा पर जवान शहीद हो रहे है, कोरोना संक्रमण से लोग जूझ रहे है, लाखों लोग कोरोना से मर रहे है ऐसे वक्त में भाजपा और कोंग्रेस राजस्थान में जो काम कर रही है उससे देश के लोगों का सर शर्म से झुक गया है । इस खेल में भाजपा को बचाने के लिए मायावती भी कूद गई है । उत्तर प्रदेश में दलितों के ऊपर सबसे ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हो रहे है और दलितों की नेता मायावती खामोश है ऐसा लगता है कि बसपा भाजपा की बी टीम बन गई है ।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को सांसद संजय सिंह कानपुर देहात के ब्रजेश पाल के परिवार से मिलने जाएंगे और प्रदेश में कोई घटना घटित होती है तो जिम्मेदार पदाधिकारी घटना स्थल पर जाएंगे और उनको न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे ।
प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सहप्रभारी नदीम असरफ जायसी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे ।