ग्राम खरेवां के कोटेदार की मनमानी से कार्डधारक हैं परेशान

संवाददाता-अबुलबशर आज़मी, सरायमीर, आज़मगढ़ 

आज़मगढ़ तहसील निज़ामाबाद के अंतर्गत ग्राम खरेवां में सरकारी राशन की दुकान का संचालक द्वारा कार्ड धारकों को राशन न दिए जाने का मामला आया ,दुकानदार ने आज कार्ड धारकों को काफी इन्तेजार के बाद भी न दुकान खोली न ही राशन दिया गया। ग्राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि दुकानदार द्वारा मशीन पर अँगूठा निशान लगवाकर बाद में राशन के लिए बुलाया जाता है सरकारी गल्ले की दुकान के संचालक की मनमानी से सम्बद्ध कार्ड धारक काफी आक्रोशित हैं |कोटेदार की दुकान पर स्टॉक बोर्ड रेट बोर्ड नहीं लगा है यहाँ तक की दुकान का लगा बोर्ड भी पढ़ा नहीं जा सकता है|इस कोटे की दुकान पर खरेवां,फत्तनपुर,हाजीपुर भरौलिया के कार्ड धारकों को इस सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से चावल,गेंहू व मिट्टी का तेल मिलना सुनिश्चित किया गया है मगर इन ग्रामों के कार्ड धारकों की समस्याओं की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है यहां तक की ग्राम प्रधान भी चुप्पी साधे हुए हैं। जिला प्रशासन व एसडीएम निजामाबाद से लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।