आजमगढ़ : जनपद में बनाए गए इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम आपातकाल स्थिति में इन नंबरों पर सम्पर्क करें – जिलाधिकारी

आज़मगढ 22 अगस्त — कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे शासन के मंशा के अनुरुप अनेक सुधारात्मक कदम उठाये गये है। महामृत्युंजय डेन्टल कॉलेज चण्डेश्वर आजमगढ़ को एल-1 कोविड चिकित्सालय के रुप में स्थापित करने हेतु तमाम संरचनात्मक उपाय करते हुए सफलतापूर्वक क्रियाशील किया गया। 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया में अनेक सुधार करते हुए एल-2 कोविड चिकित्सालय के रुप में क्रियाशील किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर आजमगढ़ एल-3 कोविड चिकित्सालय क्रियाशील करने हेतु मानव संसाधन उपलब्ध कराये गये है और सफलतापूर्वक क्रियाशील किया गया है।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आजमगढ़ में इण्टीग्रेटेड कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई जो वर्तमान में कियाशील है। इण्टीग्रेटेड कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर में कम्प्यूटर,लैण्ड लाईन ,मोबाइल एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है एवं कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु 24 घण्टे सेन्टर क्रियाशील किया गया है।
इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का नम्बर-05462-356039 एवं 05462-356040,05462-356041,05462-356044 है, इस नम्बर पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना दे सकता है।
राजकीय रोडवेज बस स्टैन्ड में प्रतिदिन कोविड-19 की जॉच हेतु सैम्पलिंग टीम की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आवश्यकतानुसार आम जनता को कोविड-19 की जॉच करवाने में विलम्ब/परेशानी न हो। साथ ही एम०एम०यू० वैन के माध्यम से कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं सैम्पलिंग का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जनपद में निजी चिकित्सालय /नर्सिंग होम को भी कोविड-19 की जॉच हेतु संसाधन उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक निजी चिकित्सालय/नर्सिंग होम में फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई जनपद में प्रत्येक सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी ब्लाक स्तरीय कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई है और जनपद स्तर पर क्रियाशील इण्टीग्रेटेड कोविड-19 कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए जनपद आजमगढ़ में कोविड-19 के प्रभावशाली रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु लगातार अथक प्रयास किए जा रहे है ।