संवाददाता – शैलेंद्र शर्मा
डॉक्टर अनूप ने बताया क़ी प्रभाकर को पेरोसिलवीयन ग्लावोमा नामक बीमारी थी ,मरीज़ के परिजन प्रभाकर को लेकर देशभर के बड़े शहरों में दिखाने ले बाद आज़मगढ़ के लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ हॉस्पिटल क़े वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अनूप यादव द्वारा इलाज का परमानेंट आपरेसन बताया गया पर दिमाग़ में ट्यूमर ऐसी जगह पर था जहाँ दे हाथ व पैर का नियंत्रण होता है और वही पर आवाज़ का भी केंद्र है आपरेशन क़े बाद मरीज़ की आवाज़ भी जा सकती थी और हाथ पैर क़ो भी लकवा हो सकता था इस लिए डॉक्टर अनूप यादव व उनकी टीम द्वारा मरीज़ को होशों-हवास में रखकर आधुनिक विधि से आपरेशन किया गया और इस प्रक्रिया को करने में पाँच दिन लग गया इस प्रक्रिया के बीच डॉक्टर गायत्री मरीज़ से बातचीत भी कर रही थी और मरीज़ की फ़रमाइश पर किशोर कुमार के गाने भी सुनाए गए यही नही आपरेसन के दौरान मरीज़ प्रभाकर द्वारा गाना गाया जा रहा था | पाँच से छः घंटे चले इस आपरेशन ले प्रभाकर कुछ दिन हॉस्पिटल में रहा आज वह पूरी तरह ठीक होकर आज परिवार सहित सबके सामने है और डॉक्टर अनूप सहित सभी को आभार व्यक्त का रहा है |