आजमगढ़ : प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर लाभार्थियों का किया जायेगा चयन – उपनिदेशक उद्दान

आजमगढ़ 28 अगस्त– उपनिदेशक उद्यान मनोहर सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएफई) के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य नोडल अधिकारी (एसएनए) निदेशक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन का चयन किया जायेगा, जिसकी योग्यता के लिए लाभार्थी को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य अभियंत्रण में डिप्लोमा/डिग्री हो, प्रौद्योगिकी उन्नय नये उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को कंसल्टेन्सी सेवायें प्रदान करने में 03 से 05 वर्ष का अनुभव हो, यदि खाद्य प्रौद्योगिकी मंे योग्य व्यक्ति उपलब्ध नही है तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग, डीपीआर की तैयारी और प्रशिक्षण में अनुभव वाले व्यक्ति लिये जा सकते हैं। जनपदीय रिसोर्स पर्सन (डीपीआर) द्वारा उद्यामियों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण/लाइसेंस, उद्योग आधार, जीएसटी पंजीयन आदि हेतु हैण्ड होल्डिंग सहायता प्रदान की जायेगी, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार भुगतान किया जायेगा।
अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में अपना CurriCulam Vitae अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मंे प्रस्तुत E-Mail- dho.aza@rediffmail.com पर भी प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ से सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।