*TV20 NEWS || AZAMGHARH : महराजगंज: लापरवाही: बिना नंबर प्लेट धडल्ले से बिना किसी रोक टोक चल रहा कंबाइन*
लापरवाही: बिना नंबर प्लेट धडल्ले से बिना किसी रोक टोक चल रहा कंबाइन
महराजगंज: बिना नंबर प्लेट के कंबाइन धडल्ले से बिना किसी रोक टोक चल रहा है। जिसमें परिवहन विभाग भी आंख बंद कर मौन बैठा हुआ है। अक्सर कई बार इन बिना नंबरों वाले वाहनों से सड़क दुर्घटनाएं भी हो जाती है। वाहन नंबर न होने कि वजह से ये वाहन चालक नही पकड़े जाते। सिंहपुर निवासी तसौउर का कहना है
बिना रजिस्ट्रेशन बिना नंबर प्लेट के नौतनवां थाना क्षेत्र सिंहपुर निवासी संचू नियमों को ताख पर रख कंबाइन चला रहा है। बिना नंबर प्लेट लगाये वाहनों का संचालन करना पूरी तरह से अवैध है। कार्यवाही न होने से लापरवाह कंबाइन संचालक का मनोबल और बढ़ रहा है कई जगह घटनाएं होने के बाद भी आरटीओ विभाग की लापरवाही चरम पर है।
महराजगंज के ठूठीबारी में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला की गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों से क्षेत्र में अपराध और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। अगर कोई दुर्घटना होती है तो वाहन की पहचान नहीं हो पाएगी।