*TV 20 NEWSll BHADOHI : उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने भदोही महोत्सव कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
भदोही महोत्सव” के अवसर पर आयोजित कुश्ती खेल प्रतियोगिता में जनपद में नियुक्त उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव ने सर्वोच्च प्रदर्शन कर बढ़ाया भदोही पुलिस का मान
◆उ0नि0 ने 86 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में सभी पहलवानों को हराकर प्राप्त किया है “स्वर्ण पदक”
◆पूर्व में भी इनके द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता में प्राप्त किया गया है विशिष्ट उपलब्धियां
जनपद के थाना भदोही पर नियुक्त उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव ने थाना भदोही अंतर्गत कस्बा भदोही में दिनांक 11.04.2025 से 13.04.2025 तक आयोजित 03 दिवसीय “भदोही महोत्सव” के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 86 किलोग्राम कुश्ती में सभी पहलवानों को हराकर “स्वर्ण पदक” प्राप्त कर भदोही पुलिस का मान बढ़ाया है।
उ0नि0 प्रमोद यादव के इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही व शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही सहित जनपदीय पुलिस के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण ने उन्हें जीत की बधाई दी।
उप निरीक्षक प्रमोद यादव द्वारा पूर्व में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पुलिस की अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया है।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा भी उप निरीक्षक प्रमोद यादव को कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर केशरी के रूप में गदा व 11 लाख रुपए नगद से पुरस्कृत किया गया है तथा इनके द्वारा गोंण्डा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया है।