*TV 20 NEWSll AZAMGARH : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती*

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

आज़मगढ़: वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने अपने अपने विचार के माध्यम से बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने की। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल देते हुए कहा कि उन्होंने सदैव मानव कल्याण, समानता, न्याय और शिक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बाबासाहेब के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगणों ने पुष्प अर्पित कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उनके राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।

इसी के साथ सभी ने प्रण किया कि आइए, हम सभी मिलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपनाएं और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक एवं शिक्षित समाज की स्थापना में योगदान दें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शिवाजी सिंह, अहमद एजाज़, प्रभाकर सिंह, सुनील तिवारी, नीलम चौहान, अनिता सिंह, सुप्रिया राय, इन्द्रजीत साहनी, रजनीश यादव, सोनम सिंह, उजाला गुप्ता, आरती सिंह, कुमकुम दुबे, बागेश्वर गिरी, आराधना गौंड, रमन यादव, अभय सिंह सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।