आजमगढ़ : कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ मनाया जायेगा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन

आजमगढ़ 07 सितम्बर– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया है कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
उन्होने कहा कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय अखण्डता दिवस मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत प्रातः 08ः00 बजे प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली, प्रातः 09ः00 बजे लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन, प्रातः 10ः00 बजे सूचना विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शिनी लगायी जायेगी, दोपहर 12ः00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 01ः00 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 02ः00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तिगत एवं कृतित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। अपरान्ह 04ः00 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सायं 06ः00 बजे लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर फिल्म शो-स्टेडियम परिसर में आयोजित की जायेगी।
उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि उपरोक्तानुसार अपने विभाग से सम्बन्धित निर्धारित कार्यक्रम को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।