*TV 20 NEWS ll BALLIA:उमंग 2025’ नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का करेगा प्रसार…विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित!
बलिया। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, बलिया में “उमंग 2025” वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। वार्षिक आयोजन छात्राओं की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक उपलब्धियों को सम्मानित करने का अवसर बना। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीगंज, बलिया ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि संदीप गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, बलिया ने छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने किया। मंच संचालन डॉ. रजनीकांत तिवारी ने प्रभावशाली एवं सधे हुए स्वर में किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन में महाविद्यालय की उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस वर्ष उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महाविद्यालय में दो स्मार्ट क्लास की स्थापना और खेल सामग्री की खरीद तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बलिया और मंडल स्तर पर विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त करने का विशेष जिक्र किया। कार्यक्रम में निबंध लेखन, वस्तुनिष्ठ परीक्षा, भाषण, कला इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रमुख पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में अंकिता पाण्डेय, आयुषी गिरी, श्रेय तिवारी, रानी यादव, रुखसार खातून, ज्योति कुंवर, गोल्डी, प्रीति, पूजा अंजलि मधु आदि के नाम प्रमुख रहे, जिन्होंने संस्थान का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डॉ. दीपक कुमार झा, डॉ. शिवेंद्र नाथ दुबे, राजेश्वर कुमार, मनीष पाठक सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उमंग 2025 महाविद्यालय की सृजनात्मक ऊर्जा, सामूहिक प्रयासों और छात्राओं की प्रतिभा का उत्सव रहा, जो उन्हें भविष्य के लिए नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करेगा। मंच का संचालन डॉ. रजनीकांत तिवारी ने किया।