*TV20 NEWS || JAUNPUR: थाना सरपतहाँ एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर आलाकत्ल डण्डा के साथ किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन , क्षेत्राधिकारी शाहगंज व प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के द्वारा ग्राम डीह अशरफाबाद में घटित प्रभाकर सिंह उम्र 65 वर्ष की हत्या में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक प्रभाकर सिंह के पुत्र अखिलेश उर्फ ओटू पुत्र प्रभाकर सिंह उम्र 35 वर्ष को हिरासत पुलिस मे लेकर पूछताछ के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक प्रभाकर सिंह द्वारा कुछ लोगों को जमीन बेंचा गया था जिसमें प्रभाकर सिंह के लड़के से पैसे के हिसाब के संबंध में बातचीत हो रही थी उसी समय कहासुनी हुई, कहासुनी के दौरान डंडे से उनके सिर पर प्रहार किया गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी उसके बाद मै पकड़ा न जाऊं उसके डर से पहने हुए कपड़ो को भीगो कर छिपा दिया गया था दूसरा कपड़ा पहनकर वहां से डीएम ढाबा पर जाकर 02-03 घंटे व्यतीत किया उसके बाद देर रात 01 बजे के आस पास अपने घर वापस आकर सो गया था फिर सुबह उठकर काम पर चला गया वहां से दोपहर करीब 12.30 के आस पास आकर अपने पिता की हत्या के संबंध में 112 पुलिस को सूचना दिया। वादिनी मुकदमा द्वारा अभि0 के मोबाइल से घटना के दिन बातचीत तथा धमकी देने के संबंध में वीडियो भी साक्ष्य के रुप में प्राप्त हुआ। मुकदमा उपरोक्त में अन्य प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर अभि0 अखिलेश उर्फ ओटू उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
1-अखिलेश उर्फ ओटू पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी डीह अशर्फाबाद थाना सरपतहां जौनपुर।

पंजीकृत अभियोग–
1.मु0अ0सं0 – 85/2025 धारा 103(1), 324(4) BNS थाना-सरपतहाँ जनपद- जौनपुर।

बरामदगी-
1.01 आलाकत्ल डण्डा सील सर्व मुहर मय नमूना मुहर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 अमित कुमार सिंह थाना सरपतहाँ, जौनपुर।
2.वरि0 उ0नि0 श्री प्रेमशंकर सिंह थाना सरपतहां जौनपुर।
3.उ0नि0 श्री विवेकानन्द सिंह थाना सरपतहां जौनपुर।
4.उ0नि0 श्री अनिल कुमार एस0ओ0जी0 टीम जौनपुर।
5.हे0का0 दिनेश कुमार, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 अमरेन्द्र सिंह, का0 अमित सिंह, का0 विमलेश यादव एस0ओ0जी0 टीम जौनपुर
6.हे0का0 संजीव सिंह, का0 ओमप्रकाश यादव, का0 आनन्द निषाद थाना सरपतहाँ, जौनपुर।