समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

संवाददाता- आशाराम वर्मा, अम्बेडकर नगर

सपा सुप्रीमों ने पूर्व जिलाध्यक्ष रामशकल यादव के हाथ मे एक बार फिर जिले में पार्टी की कमान सौंपी है ,जिलाध्यक्ष बनने के बाद आज राम शकल भारी लव लश्कर के साथ अम्बेडकरनगर पहुँचे ,जिला आगमन होने पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया , नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने सरदार पटेल ,डॉ आंबेडकर और डॉ लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,इस दौरान पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी के अलावा जिले का कोई भी बड़ा नेता मौजूद नही रहा जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं,पार्टी मुखिया ने विधान परिषद सदस्य हीरा लाल यादव को जिलाध्यक्ष पद से हटा कर राम शकल को अध्यक्ष बनाया है ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot