आजमगढ़ ब्यूरो
आज कोटेदार के तानाशाही रवैए से नाराज़ ग्रामीणो ने ज़िलाधिकारी व जलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया व आक्रोश जताया प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या ज़्यादा थी|
ग्रामीणो का आरोप है कि अटरौलिया ब्लांक के सेखपुरा गाव के कोटेदार श्यामा देवी द्वारा ग्रामीण को पाँच किलो की जगह चार किलो अनाज दिया जाता है बार बारअधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की मजबूर होकर आज प्रदर्शन करना पड़ा अब देखते है कि प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ग्रामीण ने बताया की यदि ग्रामीण कोटद्वार से अपने हक़ की बात करते है तो कोटद्वार द्वारा गुंडई की जाती है|