*TV20 NEWS || AZAMGHARH : उधार गुटका न देने पर मनबढ़ ने गुमटी में लगाई आग, हज़ारों का सामान व नकदी राख, FIR दर्ज*
आज़मगढ़: उधार गुटका न देने पर मनबढ़ ने गुमटी में लगाई आग, हज़ारों का सामान व नकदी राख, FIR दर्ज
आज़मगढ़: उधार गुटका न देने पर मनबढ़ ने गुमटी में लगाई आग, हज़ारों का सामान व नकदी राख, FIR दर्ज
रिपोर्ट: दीपक चौरसिया/अरुण यादव
कप्तानगंज/आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में गुटका उधार न देने मनबढ़ ने पान और किराने की गुमटी में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आने से बगल में स्थित एक सैलून की दुकान भी जलकर गई। दोंनो गुमटियों में हजारों का सामान व नकदी जकलकर राख हो गई। इस मामले में पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर पहुँचकर गांव के ही एक मनबढ़ के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
कप्तानगंज के चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया पुत्र हरिलाल चौरसिया चेवता बाजार में जूनियर हाईस्कूल के किनारे करीब वर्ष 1980 से पान की दुकान है। बाद में गुमटी को बड़ा कर उसमें ही किराना का भी सामान बेचते है।
थाने में दिए शिकायती पत्र में पीड़ित राकेश चौरसिया ने आरोप लगाया कि बीती रात चेवता गांव के ही मनबढ़ अरुण सिंह पुत्र नागेंद प्रताप सिंह उनकी दुकान पर आया और उधार समान मांगा तो उन्होंने पूर्व में दिए गए उधार सामान का अभी तक हिसाब चुकता न किए जाने का हवाला देकर उधार देने से माना कर दिया। इसी को लेकर मनबढ़ ने देर रात करीब 12 बजे पेट्रोल छिड़कर गुमटी में आग लगा दिया। जिससे गुमटी धू-धू कर जलने लगी और बगल में ही स्थित दिनेश शर्मा पुत्र श्यामबिहारी के सैलून की गुमटी में भी आग लग गई। देर रात स्थानीयों ने इसकी सूचना दोनों दुकानदारों को दी तो मौके पर पहुचे। किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब् तक हज़ारों का सामान जलकर राख हो गया। वही सैलून में रखा 15 हज़ार नकदी भी जल गई।
जली गुमटी
जली नोट
बुधवार को स्थानीय दुकानदारो ने दुकानों को बंद कर विरोध जताया और थाने पर पहुचकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
बताते चले कि जिस मनबढ़ आरोपी अरुण सिंह पर पीड़ित दुकानदारों ने आरोप लगाया है वह कुछ वर्ष पहले फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने का काम करता था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश चौरसिया ने तहरीर दिया कि उधार सामान न देने पर एक मनबढ़ ने उनकी किराना व पान की दुकान में आग लगा दिया। जिससे बगल की भी एक दुकान जल गई। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।