TV20 NEWS || VARANASI : वाराणसी में सोनार नरहरी सेना क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन 30 अप्रैल को
सोनार नरहरी सेना क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य शुभ उद्घाटन भोजूबीर- सिंधोरा रोड (उन्दी गेट के सामने) बेलवरिया, वाराणसी में दिनांक 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार शाम 5:00 बजे उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सभी जनपद के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार सोनी(इंस्पेक्टर विजलेंस), श्री सौरभ सोनी(सब इंस्पेक्टर एडीजी जोन), राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, संस्थापक श्री राहुल सिंह स्वर्णकार राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री अमित कुमार सर्राफ जी के साथ-साथ समाज के सम्मानित अधिकारी कर्मचारी एवं संगठन के राष्ट्रीय/प्रदेश/प्रांत जिले के साथ साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी व सम्मानित कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।
अतः आप सभी से अनुरोध है उक्त अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें।
धन्यवाद!
निवेदक:-
सोनार_नरहरी_सेना
🙏🌹🙏 मो०-7380479005
09795809413
084236 33501