*TV20 NEWS || AZAMGHARH : जम्मू कश्मीर “पहलगाम” में हुए आतंकी घटना को लेकर इंडिया गठबंधन के मोर्चे के बैनर तले जनपद आजमगढ़ पर कैंडल मार्च निकाला गया*

प्रकाशनार्थ,

जम्मू कश्मीर “पहलगाम” में हुए  आतंकी घटना को लेकर इंडिया गठबंधन के मोर्चे के बैनर तले  जनपद आजमगढ़ पर कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च रैदोपुर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाल कर  दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आतंकी घटना में दिवंगत हुए लोगों को शाहीद का दर्जा देने की मांग की गई,घटना के वक्त सुरक्षा कर्मियों का न होना गोदी मीडिया द्वारा सांप्रदायिक उन्माद पैदा किया जाना, पहलगाम न जाकर बिहार में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार कर जनसभा में भाग लेना,गृह मंत्री अमित शाह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की गई।

कश्मीर की जनता जिस तरह से दिवंगत लोगों से आह्त व उनके परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया यह साबित करता है कि देश में नफरत व अलगाव की राजनीति नहीं हो सकती। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई आपस में है सब भाई-भाई का नारा लगाते हुए सांप्रदायिक सद्भावना बनाने के लिए मांग की गई ।

कैंडल मार्च में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल अध्यक्ष राजेश यादव,जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता व प सीपीई माले गुड जयप्रकाश नारायण, सीपीएम के जिला सेक्रेटरी वेद प्रकाश उपाध्याय, सीपीआई  जिला सेक्रेटरी जितेंद्र हरि पांडे, समाजसेवी डॉ. रविंद्र नाथ राय, विधायक वह पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव,विधायक नफीस अहमद,अखिलेश यादव,  डॉ. संग्राम यादव, अजीत कुमार राव, सुरेंद्र सिंह,मुन्नू यादव, प्रदीप यादव, संदीप यादव, सुशील आनंद, बबीता चौहान,गुड्डी देवी, विनोद यादव,दुर्गेश यादव, संतोष कुमार गौतम, सूरज राजभर, आषुतोष चौधरी, आनंद यादव, प्रदीप कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, यादव,संदीप रजत सेठ,शशि कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे।