*TV20 NEWS || AZAMGHARH : जिलाधिकारी ने दुर्वासा धाम व दत्तात्रेय स्थल का निरीक्षण कर दिए सुविधाओं के निर्देश
आजमगढ़ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार 2 द्वारा पवित्र दुर्वासा धाम फूलपुर तथा दत्तात्रेय निजामाबाद का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को शुद्ध पेयजल लाइट बैठने हेतु टीन शेड्स आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए