*TV20 NEWS || AZAMGHARH , शबनम राजभर हत्या मामला: सपा प्रतिनिधिमंडल ने SDM मार्टिनगंज से की मुलाकात

दिनांक- 15.05.2025 को जनपद आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में जनपद-आजमगढ़ के तहसील- मार्टिनगंज के अंतर्गत ग्राम- गोसड़ी व ग्राम-सुरहान में हुई शबनम राजभर की हत्या को लेकर उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिल कर बात किया । और अन्याय हुए परिवारों के साथ न्याय दिलाने की मांग की गई।
ग्राम-गोसड़ीसड़ी के गाटा संख्या 449- उधई, सुदई व बुधई पुत्रगण खारभुर व गाटा संख्या 451 मुरली, अच्छेलाल, पन्नेलाल, विजय लाल व छोटेलाल पुत्रगण वंशराज का नाम खतौनी में संक्रमण्य भूमिधर दर्ज है एवं बतौर कृषि कार्य काबिज दाखिल हैं।
मनोज सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह ग्राम-गोसड़ी,तहसील-मार्टिनगंज जिला-आजमगढ़ द्वारा अपने दबंगई व गुंडागर्दी के बल पर प्रशासन की मदद से दबाव में बोई गई गेहूं की खड़ी फसल को चोरी से काट ले गया जिस घटना की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है।
ग्राम-गोसड़ी के उदई, बुधई व सुदई पुत्रगण खुरभुर व छोटेलाल, जियालाल, अच्छेलाल, पन्नेलाल व मुरली पुत्रगण वंशराज निवासी ग्राम- गोसड़ी तहसील- मार्टिनगंज, जिला- आजमगढ़ द्वारा अपनी आरजी में 449 हुआ 451 में लगाई गई गेहूं की फसल को मनोज सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह द्वारा लेखपाल, कानूनगो प्रशासन की मदद से जबरन काट कर उठा ले जाने एवं जिला अधिकारी को इस घटना की सूचना देने के पश्चात प्रशासन द्वारा फसल को जप्त कर लेने के बाद में लेखपाल व कानूनगो के कहने पर बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से सारी फसल को वापस मनोज सिंह को दिल दिया गया जिसकी हम समाजवादी पार्टी कड़ी निंदा करती हैं।
ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए तथा उचित मुआवजा सहित खेत में लगी फसल को मूल खातेदार को वापस दिलाया जाए।
व ग्राम- सूरन में शबनम राजभर पुत्री जैतून की हुई साजिशन हत्या के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उचित मुआवजा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मुआवजा एवं सरकारी आवास एवं कृषि योग्य जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी किंतु लगभग 5 से 6 माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सहायता शबनम राजभर के परिवार को नहीं दिलाई गई जिसे समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसकी हम समाजवादी पार्टी घोर निंदा करते हैं तथा प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी आवास कृषि योग्य जमीन मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाए अन्यथा इस स्थिति में प्रशासन जिम्मेदार होगा।
और मांग की गई की गोसड़ी में हुई फसल काटने की घटना के संबंध में दोषियों के विरुद्ध कठोरता कानूनी करें तथा आराजी संख्या 449व 451 के मूल खातेदारों को उचित मुआवजा सहित फसल वापस दिलाई जाए।
तथा ग्राम-सुरहन में हुई शबनम राजभर पुत्री जैतून की हुई वीभत्स हत्या के संबंध में तत्काल संध्या लेते हुए पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से राहत कोष व सरकारी आवास तथा कृषि योग्य जमीन दिलाई जाए जिससे समाज में सामाजिक समरसता कायम रहे।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि इस घटना की समाजवादी पार्टी कड़ी निंदा करती हैं।
अगर इन परिवारों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेगी।
और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार चरम सीमा पर है माफियाओं और अपराधियों को खुली छूट दी गई है और उनके हौसले बुलंद हैं जिसके कारण घटना को अंजाम दे रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल में सांसद-दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक-कमलाकांत राजभर, पूर्व विधायक- आदिल शेख, पूर्व ब्लाक प्रमुख सिकंदर यादव, वरिष्ठ नेता राम अचल यादव,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव-अजीत कुमार राव, विधानसभा अध्यक्ष- राम आसरे चौहान, विधानसभा-महासचिव राम सिंगर यादव, प्रमोद राजभर, राजीव गौतम आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।