संवाददाता- सोनू सेठ, आजमगढ़
आज़मगढ़ में आज अधिवक्ता भी सी ए ए के विरोध में कूद पड़े ,दीवानी कचहरी से जुलूस निकाल कर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचें और एनआरसी के विरोध में डी.एम. के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा उनका कहना है कि यह सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है और यह जो नागरिकता संशोधन बिल लाई है उससे सब का नुकसान होगा| हम लोग नहीं चाहते हैं कि हमारे देश में पीएनआरसी लागू हो हम इसका पूरी जोर से विरोध करते है|