छात्र/छात्रा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाई0सी0 के माध्यम से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें – जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
आजमगढ़ 20 अक्टूबर– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से आनलाइन स्कालरशिप की योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा तथा व्यवसायिक व तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न दरों पर छात्रवृत्ति सीधे उनके खाते में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत पूर्वदशम, दशमोत्तर तथा व्यवसायिक व तकनीकी पाठ्यक्रम हेतु मेरिट-कम-मीन्स 10 योजना संचालित है, जिसमें छात्र/छात्राओं के नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि छात्र/छात्रा जिस शिक्षण संस्था में पढ़ रहे हैं वह संस्था नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाई0सी0 के माध्यम से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। संस्था के आवेदन करने के उपरान्त छात्र/छात्रा को उसकी संस्था नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर दिखने लगती है जिसके बाद वह छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकता है। संस्था द्वारा केवाईसी करने की प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन है व नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आनलाइन केवाईसी करने के बाद हार्ड कापी अपने नियंत्रण अधिकारी यथा बीएसए, डीआईओएस, प्राचार्य, राजकीय आईटीआई, प्राचार्य राजकीय पालिटेक्निक अथवा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से संस्तुति कराकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होता है जिनके कार्यालय से संस्था को लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाता है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद में संचालित समस्त प्रकार की शिक्षण संस्थाओं के सापेक्ष अभी तक मात्र 02 प्रतिशत संस्थाओं द्वारा अपना केवाईसी नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पूर्ण किया गया है, जिसमें परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनकी संख्या जनपद में 3500 है, के सापेक्ष शून्य प्रगति के दृष्टिगत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों की ली गयी संयुक्त बैठक उपरान्त प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 21 अक्टूबर 2020 से जनपद के सभी बीआरसी पर केवाईसी हेतु शिविर लगेगा जहाँ विद्यालयों के हेड मास्टर अपने मोबाइल पर आये लॉगिन आईडी व पासवर्ड के साथ उपस्थित होंगे और वहाँ पर नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर इन्स्टीट्यूट लॉगिन में जाकर अपने लॉगिन आईडी व पासवर्ड को डालकर अपना केवाईसी पूर्ण करेंगे जिसके उपरान्त सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाईसी सबमिट करने के उपरान्त प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी की सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय प्रेषित करेंगे जिनके द्वारा केवाईसी अप्रूव करने के उपरान्त परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर दिखने लगेंगे एवं छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकेगा।