आजमगढ़ : 27,002 पीएम आवास आवंटित, मांगी गई आपत्ति

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को आवंटित 27002 आवासों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। ग्राम पंचायत के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक स्थल, पंचायत भवन एवं खण्ड विकास कार्यालय, प्राथमिक विद्यायल पर चस्पा की जायेगी। पात्र लाभार्थियों की चस्पा सूची में यदि सर्वसाधारण व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह प्रथमतः विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर- 18001802396 पर आपत्ति दर्ज करा सकता है।