संवाददाता- वीरेंद्र यादव, आजमगढ़
आज़मगढ़(फूलपुर) फूलपुर तहसील सभागार में बधाई हो बिटिया पैदा हुई है कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षिका समाजसेविका हिना देसाई ने कहा कि सशक्त नारी , सशक्त राष्ट , हमारे सपनो में भी है है। हम बेटियां किसी से कम नहीं हैं। कानून और अधिकार की जानकारी , प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी आदि विषयों की महिलाओ को जानकारी दी गई। समाज सेविका हिना देसाई ने उपस्थित छत्राओ को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के बचन बध्य कराया । कहा कि समाजिक भेद भाव को दूर करे। तहसील क्षेत्र के विभिन्न कालेजो की छात्राएं उपस्थित रही ।