पीएम स्वनिधि एवं पीएम आवास (शहरी) योजना की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा
पीएम स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत नियम व शर्त पूरी करने वाले आवेदकों को लोन की दूसरी किस्त जारी करें- जिलाधिकारी
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को चयनित कर लाभान्वित करें- जिलाधिकारी
आजमगढ़ 12 जून– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर (पीएम स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत लोन के लिए आवेदन किये गये ऐसे आवेदकों को लोन की द्वितीय किस्त जारी किया जाए, जो नियम व शर्त पूरी कर रहे हों। उन्होने कहा कि द्वितीय एवं तृतीय लोन के आवेदकों को अधिशासी अधिकारी बुलायें तथा बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लोन दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस ईओ के पास अधिक नगर पंचायतों का प्रभार है तथा अपेक्षित प्रगति नही कर पा रहे हैं, उनके स्थान पर कम प्रभार वाले तेज तर्रार ईओ को चार्ज दिया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के अन्तर्गत प्राप्त हुए आवेदनों के प्रमाण पत्र की जांच उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी न0पा0/न0पं0 आपसी समन्वय स्थापित कर सत्यापन करें, सही पाये जाने उसका डीपीआर बनाकर अपलोड करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभारी अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।