वाराणसी के बहादुर पटेल ने जीती क्रांति दौड़

संवाददाता- वीरेंद्र यादव, आजमगढ़

आजमगढ़(फूलपुर)। मकर संक्रांति के अवसर पर पर क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 19 जिलों के कुल 650 धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की शुरुआत पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, सीओ रविशंकर प्रसाद एवं डॉ अजीम ने हरी झंडी दिखाकर किया। घोषित परिणामों के अनुसार वाराणसी के बहादुर पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जौनपुर के वीरेंद्र वर्मा को दूसरा जबकि मऊ के सुनील राजभर को तीसरा स्थान मिला।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot