जनपद में अवस्थित 23 मतदेय स्थलों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

आजमगढ़ 04 नवंबर– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का जनपद में अवस्थित 23 मतदेय स्थलों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने निर्देशित किया है कि आवंटित व्यवस्था से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं मण्डलायुक्त गोरखपुर/रिटर्निंग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करेंगे तथा कार्य की प्रगति संबंधी सूचना उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से अवगत करायेंगे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि कार्मिक व्यवस्था मतदान (कार्मिक, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जरवर की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण) हेतु मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, आदर्श आधार संहिता एवं कानून व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, परिवहन व्यवस्था तथा प्रेक्षक हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, वीडियोग्राफी/सीसी टीवी/वेबकास्टिंग हेतु सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ, निर्वाचन नियमावली हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, चुनाव शिकायतें एवं कन्ट्रोल रूम हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, लेखन/निर्वाचन सामग्री एवं मतपेटी हेतु उप संचालक चकबन्दी मधु सूदन दूबे, मतपत्र/डाक मतपत्र हेतु बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी सुरेश कुमार जायसवाल तथा यात्रा भत्ता एवं हल्का नाश्ता हेतु मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही सहायक प्रभारी अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है।
उपरोक्त अधिकारी आवंटित प्रभार के कार्याें को नियमानुसार एवं समयबद्ध रूप से निष्पादित कराने के लिए पूर्णरूप से उत्तदायी होंगे और आवंटित कार्याें को नियत समय के अन्तर्गत पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की व्यवस्था अपने कार्यालय/विभाग से करेंगे।

यहाँ भी देखें—– 

आजमगढ़ 04 नवंबर– जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर/रिटर्निंग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश, विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दिनांक -06 मई 2020 को समाप्त हो गया है। इस कारण से रिक्ति को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम नियत कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 नवम्बर 2020 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 नवम्बर 2020 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 13 नवम्बर 2020 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 17 नवम्बर 2020 (मंगलवार), मतदान का दिनांक 01 दिसम्बर 2020 (मंगलवार), मतदान का समय पूर्वाहन 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 03 दिसम्बर 2020 (बृहस्पतिवार) तथा वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा 07 दिसम्बर 2020 (सोमवार) है।
उक्त विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के सन्दर्भ में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन होना है। आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध भारत निर्वाचन आयोग में दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू होगें।