थाना जीयनपुर पुलिस एवं थाना जीयनपुर निवासी हर्ष पुत्र विनय कुमार निवासी समतानगर थाना जीयनपुर द्वारा खोए हुए पर्स में रखे 10,000 रुपए एवं अन्य जरूरी कागजात सहित परस के वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया
दिनांक 23.11.2020 को अबू ओंमैर पुत्र अजीजुरुहमान निवासी उदयभानपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का पर्स घर से दोहरीघाट जाते समय जीयनपुर बाजार में कहीं गिर गया | जिसमें 10000 रुपये, एटीएम, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक कागजात थे | उक्त पर्स को हर्ष पुत्र विनय कुमार निवासी समतानगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा जीयनपुर बाजार के गिरा हुआ पाया गया | हर्ष ने पर्स के संबंध में थाने पर सूचना दी | पुलिस द्वारा पर्स में रखे कागजात की मदद से पर्स के वास्तविक मालिक अबू ओंमैर से संपर्क कर थाने पर बुलाया गया | पर्स में रखे 10,000 रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य कागजात सहित हर्ष एवं थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा पर्स के मालिक को सुपुर्द किया गया |