नाम में परिवर्तन कराये छात्र 28 नवम्बर 2020 तक अपने अंकपत्र, आधार कार्ड एवं प्रार्थना कार्यालय में जमा करें

आजमगढ़ 24 नवंबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु जिन छात्र/छात्राओं के नाम में स्पेलिंग, स्पेस एवं कु0/मिस तथा सरनेम मे परिवर्तन किया गया है, वे छात्र दिनांक 28 नवम्बर 2020 तक अपने अंकपत्र, आधार कार्ड एवं प्रार्थना जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अवश्यक जमा कर दें, जिससे आवेदन की अन्तिम तिथि 01 दिसम्बर 2020 के पूर्व संशोधन किया जाय, जिससे छात्र अपना फार्म भर सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन छात्रों का डाटा स्पेलिंग, स्पेस एवं कु0/मिस तथा सरनेम मे परिवर्तन किया गया है, वे छात्र/छात्राओं का प्रार्थना पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति तथा हाईस्कूल का अंक पत्र या प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति/सामान्य वर्ग के कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग के छात्र कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ में दिनांक 28 नवम्बर 2020 तक अवश्य जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों के स्पेलिंग, स्पेस सम्बन्धी त्रुटियों का आननाईन सत्यापन किया जा सके, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित छात्र/संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।