मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार प्राप्त करने के हेतु जनपद में दो नम्बर चयनित, अधिक जानकारी हेतु लिंक को किल्क करें

आजमगढ़ 24 नवंबर– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार प्राप्त करने के माध्यम को अधिक सुगम बनाने हेतु एसएमएस के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की दिशा में राज्य स्तर पर मनरेगा प्रकोष्ठ में प्रवीण सिंह 9454464999 (शिकायत निवारण प्रबन्धक) एवं राजेश कुमार 9454465555 (हेल्पलाइन कार्यकारी) को नोटिफाई करते हुए जनपद स्तर पर एसएमएस के माध्यम से मांग प्राप्त करने हेतु 02 विशिष्ट नम्बर चयनित कर समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
इस परिप्रेक्ष्य में मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर एसएमएस के माध्यम से रोजगार की मांग दर्ज करने हेतु एतद्द्वारा तात्कालिक प्रभाव से उपायुक्त श्रम रोजगार (मो0नं0-8765983047) व अनिल कुमार गुप्ता एपीओ जनपद मुख्यालय (मो0नं0 9648357617) को नोटिफाई करते हुए नामित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि एसएमएस के माध्यम से रोजगार की मांग प्राप्त होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी को फारवर्ड/संसूचित करते हुए परिशीलन कर पंजीकृत जॉबकार्ड धारक/प्रवासी श्रमिको को समयान्तर्गत ग्राम पंचायत के माध्यम से रोजगार की उपलब्धता कराये जाने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उपरोक्त के अतिरिक्त अनिल कुमार गुप्ता अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे एवं अपरान्ह 04.00 बजे समस्त खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी से मोबाईल से वार्ता कर प्रत्येक विकास खण्ड की ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत लगाये गये श्रमिको के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष संकलित सूचना अवलोकनार्थ प्रस्तुत की जायेगी तथा शासन, मण्डल व जनपद स्तर पर योजनान्तर्गत आयोजित होने वाली बैठकों हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गजेन्द्र बहादुर सिंह एवं गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष समयान्तर्गत प्रस्तुत किया जायेगा।