राष्ट्रीय युवा उत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 नवम्बर को

आजमगढ़ 24 नवंबर– युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 नवम्बर 2020 एवं मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिनांक 29 नवम्बर 2020 को प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल अतलस पोखरा, आजमगढ़ में किया गया है। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार एवं समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला एवं मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त तथा समापन व पुरस्कार वितरण मा0 सहजानन्द राय क्षेत्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर जोन द्वारा किया जायेगा।
प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, क्लासिकल वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, वीणा वादन, मृदंगम् वादन, गिटार वादन, एक्सटेम्पोर, मार्सल आर्ट की विधा में से जनपद स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी कलाकार एवं मण्डल स्तर पर तीनों जनपदों के जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले कलाकारों की उम्र दिनांक 12 जनवरी, 2021 को 13 से 29 वर्ष के मध्य होगी। एकल विधाओं में संगतकर्ता की कोई उम्र सीमा नहीं है।