संवाददाता – आशा राम वर्मा, अम्बेडकरनगर
बसपा सुप्रीमों मायावती के 64 वे जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है ,अपने नेता के जन्मदिन के बहाने बसपाई शक्ति प्रदर्शन कर जहां विरोधियों को संदेश देंगे वहीं लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणम न मिलने से निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास भी होगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के आलानेता जुट गए हैं।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बसपाई अपने नेता मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए जुट गए हैं, इसके लिए कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के पास एक भव्य मंच और पंडाल लगाया जा रहा है ,बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बहाने भारी भीड़ जुटा कर अपने ताकत का एहसास कराएंगे,बसपा के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन दत्त ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।