आजमगढ़ : दिनांक 29 एवं 30 नवम्बर 2020 को खुला रहेगा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

ब्यूरो रिपोर्ट 

दिनांक 29 एवं 30 नवम्बर 2020 को खुला रहेगा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं हेतु संचालित भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना हेतु किसी संस्था के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से तब तक लाभान्वित नहीं किया जा सकेगा, जब तक कि उस शिक्षण संस्था द्वारा अपना केवाईसी भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना के पोर्टल नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर न लिया जाय। विगत 02 माह से शिक्षण संस्थाओं का केवाईसी कराने के लिए चलाये जा रहे संयुक्त अभियान जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि विभाग भी सम्मिलित प्रयास कर रहे हैं, के उपरान्त भी जनपद की लगभग 50 प्रतिशत संस्थाओं द्वारा अपने शिक्षण संस्था का केवाईसी कराने में रूचि नहीं दिखायी गयी है जबकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में इसको सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होने बताया कि केवाईसी करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2020 है एवं 29 व 30 नवम्बर 2020 को अवकाश पड़ रहा है अतः इन अन्तिम 02 दिवसों में केवाईसी का कार्य बाधित न हो, इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आजमगढ़ दिनांक 29 नवम्बर 2020 (रविवार) एवं 30 नवम्बर 2020 (सोमवार) को पड़ने वाले अवकाश दिवस को भी खुला रहेगा। जनपद की ऐसी सारी शिक्षण संस्थाएं जिनके द्वारा अभी तक भारत सरकार के पोर्टल पर केवाईसी नहीं कराया गया है वे कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा कार्यालय में इस पटल के मोबाइल नंबर 9628744757, 9670144561 एवं 7783947312 पर फोन करके यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं व केवाईसी करा सकते हैं।