आजमगढ़ : मात्सि्यकीय परियोजनाओं के लिए आनलाइन आवेदन 14 से

ब्यूरो रिपोर्ट 

आजमगढ़ 07 दिसम्बर– मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विभाग अभिकरण आजमगढ़ ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योनजान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न मात्स्यिकीय परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय आनलाइन पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। उक्त पोर्टल दिनांक 14 दिसम्बर 2020 से जन सामान्य को आवेदन हेतु खोल दिया गया है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक है।
योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in एवं विभाग वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता है।