*TV20 NEWS || AZAMGHARH : बीबीपुर-ऊंचहुआ संपर्क मार्ग बना हादसों का रास्ता,एक साल से गड्ढों में तब्दील सड़क, ग्रामीण परेशान

स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर की उत्तर बस्ती से ऊंचहुआ संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों का चलना मुहाल हो गया है।बता दें कि यह मार्ग बीबीपुर उत्तर बस्ती बस्ती से ऊंचहुआ टाटा होते हुए चिरैयाकोट सैदपुर मार्ग मार्ग में जुड़ता है जो कि लगभग 1 वर्ष से गड्ढा में तब्दील तथा पत्थर उखड़ कर ऊपर बिखर गया हैं जिसके कारण इस मार्ग पर ग्रामीणों तथा राहगीरों को चलने में समस्या उत्पन्न हो रही है बारिश के मौसम में चलना हाथ पैर तोड़ने को दावत देने के बराबर हो जाता है। इस मार्ग से लगभग 1200 लोगों का रोज आवागमन होता रहता है। यह मार्ग बोंगरिया,रस्तीपुर, गत्वा, भुवालपुर, बीबीपुर,बट्टुपुर, टाटा और ऊंचा हुआ होते हुए सैदपुर वाराणसी के लिए जाता है।
ग्रामीण राजेश राम तथा विनोद राम ने बताया कि बीबीपुर उत्तर बस्ती का यह मुख्य मार्ग है जिससे हमारे गांव के बच्चे महिलाएं तथा पुरुष बाजार या स्कूल के लिए आते जाते रहते हैं हम लोगों को हमेशा यह डर बना रहता है कि कोई भी व्यक्ति इस रोड पर गिरकर घायल ना हो जा, कभी-कभी ऐसा होता है कि पैदल चलने वाले पत्थर के ठोकर से गिरकर घायल हो जाते हैं।
ग्रामीण राजकुमार,सिकंदर कुमार, मूरत राम, पूरन कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत कुमार आदि ग्रामीणों ने मार्ग जल्द बनवाने की मांग की है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot