*TV20 NEWS || AZAMGHARH : बीच सड़क दंगल: सांड से लड़ बैठा युवक; दोनों में हुई तगड़ी फाइट…और फिर!

लखनऊ। प्रदेश के उन्नाव जिले से एक युवक और सांड के बीच कुश्ती का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नशे में धुत युवक पहलवान की तरह कपड़े उतारकर सड़क पर सांड के साथ कुश्ती कर रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान तमाशा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। नशे में धुत युवक अपना पूरा जोर लगाकर आवारा सांड से भिड़ रहा है।उन्नाव जिले के बांगरमऊ इलाके में लखनऊ रोड चौराहे का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नशे में धुत एक युवक पहलवान की तरह एक आवारा सांड के साथ कुश्ती करता नजर आ रहा है। पहले वह अपनी पेंट उतारता सड़क पर फेंक देता है और फिर सांड की ताकत से बेखबर होकर उसे चुनौती देता है, जैसे कि वह कोई बड़े पहले पहलवान से मुकाबला कर रहा हो। युवक सांड के सामने ताल ठोकते हुए उसके दोनों सींगों को पकड़ लेता है और फिर शुरू होता है कुश्ती का महा मुकाबला। वह बार-बार सांड को पकड़कर उससे लिपटा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान तमाशा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई थी। इसी दौरान किसी ने इस हाई वोल्ट कुश्ती का वीडियो बना लिया, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस दौरान सड़क पर जाम लग गया था। सड़क के किनारे तरफ खड़े लोग इस अनोखी कुश्ती का भरपूर मजा ले रहा थे। करीब 5 मिनट तक आवारा सांड और नशेड़ी के बीच कुश्ती होती रही। वायरल वीडियो के आखिर में एक व्यक्ति ने युवक को सड़क से साइड किया, तब जाकर यह कुश्ती खत्म हुई। कुश्ती के वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इस शराब की ताकत तो कुछ युवक की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot