आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पूर्व गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित जनपद के रबी फसल गेहुॅ, जौ, चना, मटर एवं आलू के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा अपने आवास से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उन्होने बताया कि यह प्रचार वाहन जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से बतायेगी। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे- सूखा, सूखे की अवधि, बाढ़, ओला, भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग एवं रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिमों, रोगो/कृमियों से क्षति की स्थिति के कारण बीमित फसल में नुकसान से उपज में कमी होने पर योजना में प्राविधान के अनुसार क्षतिपूर्ति देय होगी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता व कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।