17 दिसम्बर 2020 को नेहरू हाल सभागार, जिला परिषद आजमगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का होगा आयोजन

आजमगढ़ 15 दिसम्बर– प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया है कि दिनांक 17 दिसम्बर 2020 को नेहरू हाल सभागार, जिला परिषद आजमगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/कृषि प्रर्दशनी एवं कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का दिनांक 17 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11.00 बजे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। जिसमें उद्यान, कृषि, पशुपालन एवं अन्य सम्वर्गीय विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मुख्य रूप से सिंचाई दक्षता बढ़ाये जाने हेतु माइक्रोइरीगेशन (ड्रिप/स्प्रिंकलर) सिंचाई तकनीकी एवं जैविक खेती इत्यादि विषयों पर वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। उन्होने जनपद के कृषक भाइयों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर नवीन तकनीकी जानकारी से लाभ उठायें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप निदेशक उद्यान, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़/प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी (मो0नं0 7355023231) होंगे।