*TV 20 NEWS || AZAMGHARH: माटीकला टूल-किट योजना के अंतर्गत पगमिल वितरण के लिए 4 इकाइयों का लक्ष्य

आजमगढ़ 23 जुलाई– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत पगमिल मशीन हेतु जनपद आजमगढ़ के वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में धनराशि रू0 5.00 लाख तक वित्तपोषित इकाईयों को पगमिल वितरण हेतु 04 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उन्होने ऐसे वित्तपोषित लाभार्थियों को सूचित किया है कि पगमिल मशीन हेतु अपना आवेदन पत्र उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर आनलाईन फार्म भर कर उसकी हार्डकापी दिनांक 31 जुलाई 2025 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजमगढ में जमा कर दें। लाभार्थियों के चयन में उन उद्यमियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी जो मिट्टी के कुल्हड़ व गिलास बनाकर समाज में दिन प्रतिदिन माटीकला उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही लाभार्थियों के चयन मे महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी, जिससे उन्हें उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके तथा अपेक्षाकृत कमजोर इकाईयांे को भी प्राथमिकता दी जायेगी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot