*TV 20 NEWS || AZAMGHARH: फर्जी CBI अधिकारी बनकर इंजीनियर से 37 लाख की ठगी, पीड़ित ने DIG से लगाई न्याय की गुहार

फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी धनश्याम मिश्र ओ एन जी सी में इंजिनियर थे और रिटायर होने पर 2017में मऊ में घर बनवाकर रहते हैं 30 मई को फर्जी सी बी आई अधिकारी कि फोन काल आई और धनश्याम मिश्र को डरवा धमकाकर 16जून तक तक हाउस अरेस्ट कर लिया और बताया कि घटना कि जानकारी किसी को दिया तो पूरे परिवार को उड़ा देंगे।और उनके खाते से 37 लाख रुपए कि साइबर फ्राड कर ले लिया। उसकी धमकियों से तंग आकर पीड़ित ने घटना कि जानकारी अपने परिवार को दिया और उसके बाद मऊ साइबर सेल थाना में जाकर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन पीड़ित को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है तो आज मंगलवार को दोपहर बारह बजे आजमगढ़ डी आई जी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि डी आई जी आजमगढ़ ने आश्वासन दिया है कि साइबर सेल पुलिस टीम काम कर रही है । पीड़ित घटना के बाद काफी आहत हैं और आस्वस्थ चल रहे हैं। ठगों ने कहा कि अगर किसी को इस बात कि जानकारी दिया तो पूरे परिवार को घर समेत उड़ा दिया जाएगा। जिसके कारण पीड़ित खाना पीना छोड़कर दिन रात ठगों के चक्कर में सोलह दिन तक पड़ा रहा और अंत में जब सब पैसा खत्म हो गया तो वह घटना कि जानकारी अपने परिवार के लोगों को दिया और मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि ठगों ने उनको मानसिक रूप पागल बना दिया था। जो जो कागजात मांगते वह उनको भेजता गया और वह बी डी ओ काल पर कोर्ट जज वकील और मेरे नाम से जजमेंट का बी डी ओ दिखाते और कहते कि दस लाख दो पांच लाख दो बीस लाख दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को फांसी कि सजा सुना दिया जाएगा जिसके कारण पीड़ित डर कर 37 लाख रुपए दिया है। आज गांव पहुंचे तो उनकी हालत बहुत खराब थी और लोगों ने उन्हें सांत्वना दे रहे थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot