पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा व आजमगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश नाथ पांडेय के निधन पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया

ब्यूरो रिपोर्ट 

आजमगढ़ 22 दिसम्बर 2020 जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ शोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके मोतीलाल बोरा जी के निधन पर एवं आजमगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश नाथ पांडेय के निधन पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह मिलनसार मृदुभाषी व्यक्ति थे। मोतीलाल बोरा जी मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे उन्हें सांगठनिक एवं प्रशासनिक कार्यों का विशेष अनुभव था उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी सराहनीय कार्य किया था। उन्होंने पचास वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की उनके निधन से कांग्रेस पार्टी की अपूरणीय क्षति हुयी जिसे निकट भविष्य में पूरा कर पाना संभव नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के वरिष्ठ नेता कैलाश नाथ पांडेय के निधन से आजमगढ़ कांग्रेस की अपूरणीय क्षति हुई। उनकी एक सामाजिक राजनैतिक कांग्रेसी वरिष्ठ नेता के रूप में पहचान रही है वह किसानों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे जिसके लिए वह जेल भी गये। किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव आजमगढ़ के डायरेक्टर के रूप में सठियांव ब्लाक के जेष्ठ उप ब्लाक प्रमुख के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय रहे।
शोक सभा में मुख्य रूप से बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, अजीज इमाम, प्रिंस सिंह राजपूत, अब्दुल रहमान, राम नगीना मौर्य, नरेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, वीरेंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।